Sunday, June 23, 2013

HOSHIYARPUR : 2013

UPADHYAY TRIPS PRESENT'S


होशियारपुर रेलवे स्टेशन 




इस यात्रा को शुरू से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

    चिंतपूर्णी से सीधे ही पंजाब रोडवेज की एक बस होशियारपुर के लिए मिल गई, पहाडों की सीमा से बस मैदानी भाग की ओर जा रही थी। रास्ते में हिमाचल और पंजाब की सीमा का एक टोल प्लाजा भी मिला, पंजाब प्रान्त में आते ही सड़क एकदम शानदार हो गई। बस दौडती हुई होशियारपुर की तरफ आ रही थी, पंजाब की बात ही अलग होती है, बस स्टैंड से एक ऑटो द्वारा हम होशियारपुर स्टेशन पहुंचे, यह उत्तर रेलवे का इस रेल लाइन का आखिरी स्टेशन है।



    स्टेशन पर पहुंचकर देखा तो काफी सवारियां खड़ी हुई थी, शाम साढ़े पांच बजे वाली डीएमयू उन सभी सवारियों को ले गई। यहाँ एक दिल्ली के लिए लिंक एक्सप्रेस भी खड़ी हुई थी जो यहाँ से पैसेंजर के रूप ही जाती है, इसमें शयनयान के डिब्बे भी थे। यूँ तो होशियारपुर काफी बड़ा शहर है पर आखिरी स्टेशन होने के कारण इतनी ज्यादा चहल पहल नहीं है। पूरे दिन बस जालंधर से एक डीएमयू ही चक्कर लगाती है।

अभी ट्रेन के जाने में बहुत समय था इसलिए मैं और कुमार होशियारपुर का बाजार घूमने के लिए चल दिए।   बड़े भाई धर्मेंद्र जी से फोन पर काफी देर बात भी होती रही। मैंने पहली बार यहाँ पंजाबी बीयर पी। यह हमारे यहाँ की अपेक्षा बहुत अलग थी। कुमार ने बियर पीने से इंकार कर दिया। बाजार में कुछ देर घूमने के बाद हम वापस स्टेशन आ गए ए जालंधर जाने वाली शटल की प्रतीक्षा करने लगे। 

आखिर ट्रेन रात को पौने नो बजे एक डी एम यू आई  जिससे हम जालंधर पहुँच गए।

चिंतपूर्णी से होशियारपुर सड़क मार्ग 

 होशियारपुर बस स्टैंड 

होशियारपुर रेलवे स्टेशन का प्रवेश द्वार 

HOSHIARPUR RAILWAY STATION

HOSHIARPUR RAILWAY STATION

HOSHIARPUR RAILWAY STATION

HOSHIARPUR RAILWAY STATION

HOSHIARPUR RAILWAY STATION

HOSHIARPUR RAILWAY STATION

HOSHIARPUR RAILWAY STATION

HOSHIARPUR RAILWAY STATION


HOSHIYARPUR RAILWAY STATION


होशियारपुर की एक शाम 

HOSHIARPUR RAILWAY STATION

HOSHIARPUR RAILWAY STATION


       

No comments:

Post a Comment

Please comment in box your suggestions. Its very Important for us.