UPADHYAY TRIPS PRESENT'S
आगरा छावनी से पठानकोट जँ. रेल यात्रा
समता एक्सप्रेस के आने से पांच मिनट पहले ही हम स्टेशन पहुँच गए थे, आज ट्रेन अपने निर्धारित समय से पहले ही आ गयी थी, हमने अपनी सीट पर अपना स्थान ग्रहण किया और चल दिए निजामुद्दीन की ओर। मुझे इस यात्रा मैं कल्पना को अपने साथ ना लाने का बड़ा ही दुःख रहा। जल्द ही हम निजामुद्दीन स्टेशन गए, समता एक्सप्रेस की यात्रा यहीं तक थी। यहाँ से आगे हमें एक लोकल शटल मिली जो शकूरबस्ती जा रही थी, हम इसी लोकल में सवार हो लिए, थोड़ी देर बाद यह प्रगति मैदान स्टेशन पर आकर खड़ी हो गयी, वैसे यहाँ बहुत ही कम ट्रेनों का ठहराव है।