UPADHYAY TRIPS PRESENT'S
चामुंडा मार्ग से जोगिन्दर नगर की ओर
इस यात्रा को शुरू से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आज सुबह मैं चार बजे ही उठ गया, नित्यक्रिया से न्रिवृत होकर मैंने सभी को जगाया और जल्दी से तैयार होने के लिए कहा, कारण था स्टेशन से जोगिन्दर नगर जाने वाली पैसेंजर को पकड़ना, जो सवा सात बजे चामुंडामार्ग स्टेशन आजाती है, इसके बाद जोगिन्दर नगर के लिए अगली ट्रेन शाम को पौने चार बजे थी जो हमारे किसी मतलब की नहीं थी। हम सभी जल्दी से तैयार होकर चामुंडामार्ग स्टेशन पहुंचे, अपने निर्धारित समय पर ट्रेन भी आ पहुंची, हमने इस बार भी अलग अलग डिब्बों में स्थान ग्रहण किया और चल दिए जोगिन्दर नगर की ओर ।
ट्रेन पालमपुर और परोर होते हुए बैजनाथ पपरोला स्टेशन पहुंची, यह इस रेलमार्ग का पठानकोट के बाद दूसरा और अंतिम मुख्य स्टेशन है जहाँ सभी गाड़ियों का मेंटिनेंस होता है और डीजल इंजनों का भी, साथ ही यह बैजनाथधाम का मुख्य स्टेशन है ट्रेन यहाँ सुबह 9 बजे ही पहुँच गई। अब यह ट्रेन यहाँ से 9:50 पर जोगिन्दर नगर के लिए प्रस्थान करेगी और एक मुख्य बात, अब तक ट्रेन में आठ डिब्बे लगे हुए थे, यहाँ से आगे जोगिन्दर नगर पर केवल चार ही डिब्बे जाते हैं, कारण है आगे के मार्ग पर अत्यधिक चढ़ाई का होना। हमारे नास्ता पानी के लिए पचास मिनट काफी थे ।
आज मैं पहलीबार इस रेल लाइन के आखिरी स्टेशन जोगिन्दर नगर की ओर जा रहा था, ट्रेन बैजनाथ मंदिर स्टेशन पर आकर रुकी, यहाँ से बैजनाथ मंदिर एक किमी दूर है किन्तु पैदल और चढ़ाई का रास्ता है इसलिए पपरोला से बस द्वारा जाना ही ठीक रहता है, क्योंकि बस स्टैंड मंदिर के बहुत पास में है, बैजनाथ मंदिर के स्टेशन से आगे ट्रेन घने पहाड़ों के बीच में घुस गई, यहाँ से धौलाधार की पर्वत श्रेणियाँ दिखना लगभग बंद हो गई थी, गर अब सामने कुछ था तो वो थे हिमालय के ऊँचे ऊँचे पहाड़ और ट्रेन के नजदीक से गुजरती एक गहरी नदी घाटी ।
ट्रेन का यह सफ़र बहुत ही रोमांचक है, ट्रेन धरती से बहुत ऊपर ऊँचे पहाड़ पर चल रही थी, यहाँ के खेतों में धान की बुबाई का काम चल रहा था इसलिए अधिकतर खेतों में पानी ही भरा हुआ था, ट्रेन इस रेल लाइन के सबसे ऊंचाई पर स्थित स्टेशन पर पहुंची, इस स्टेशन का नाम है आहजू । यह इस रेल मार्ग का सबसे ऊंचाई पर स्थित रेलवे स्टेशन है जिसकी समुद्र से ऊंचाई 1290 मीटर है। इससे आगे ट्रेन नीचे की तरफ जोगिन्दर नगर को चली जाती है। ट्रेन यहाँ काफी देर तक खड़ी रही और मुझे मौका मिल गया फोटोग्राफी करने का ।
आहजू से आगे एक स्टेशन आया नाम था चौंतरा भटेर। इसके बाद ट्रेन एक घुमावदार पुल से गुजरती हुई सामने जोगिन्दर नगर स्टेशन पहुंची, यह इस रेलमार्ग का आखिरी स्टेशन है। कुमार की बुआजी ने मुझसे पुछा कि यहाँ क्या है देखने को? मैंने बड़े गर्व से उत्तर दिया - जी रेलवेस्टेशन। क्योंकि हम यहाँ सिर्फ जोगिन्दर नगर के स्टेशन तक घूमने ही आये थे और जिस ट्रेन से आये थे वही ट्रेन यहाँ से पचास मिनट बाद वापस भी जाती है, या यूँ कहिये की यही आखिरी ट्रेन है जो यहाँ से 12:20 पर पठानकोट जाती है और इसके बाद अगले दिन सुबह 7: 20 पर ।
मैं और कुमार स्टेशन के बाहर गए, जोगिन्दर नगर में बहुत अच्छा है, स्टेशन से थोड़ी दूरी पर बस स्टैंड भी है जहां से हिमाचल के अलग अलग स्थानों के लिए बसे मिलती है, एक बस यहाँ फरीदाबाद की भी खड़ी थी। कुमार ने यहाँ से मनाली जाने का किराया पुछा बस वाले ने एक सौ पचास रुपये किराया बताया, किराया तो कहीं तक ठीक था परन्तु समय ठीक नहीं था, जोगिन्दर नगर से मनाली के छ घंटे। मेरे साथ आये सभी में से कोई भी मनाली जाने के लिए राजी नहीं हुआ एक मंजू को छोड़कर। पर इनकार के वोट ज्यादा पड़े तो मनाली यात्रा कैंसिल ।
यूँ तो यहाँ लीचिओं के बाग़ बागान हैं किन्तु यहाँ लीचिओं का भाव दिल्ली और आगरा से भी तेज था सौ रुपये किलो, जबकि यहाँ आते वक़्त दिल्ली में मैंने भाव लिया तो पचास रुपये किलो था, मतलब दुगना महंगा, कुमार ने कहा, वहीँ जाकर खायेंगे। स्टेशन के रास्ते के किनारे ही एक होटल है जिसपर खाने का मूल्य था चालीस रुपये में भरपेट परन्तु एक थाली में एक व्यक्ति। मैंने कुमार और कुमार की बुआ व बहिन भी यहाँ खाना खाया, बाद में बाबा भी हमारी देखा देखी अम्मा के लिए चावल पैक कराकर ले आये।
और अपने सही समय पर ट्रेन बैजनाथ धाम के लिए प्रस्थान कर चुकी थी ।
|
SULAH RAILWAY STATION, HIMACHAL PRADESH |
|
SULAH RAILWAY STATION, HP |
|
PALAMPUR RAILWAY STATION, H.P. |
|
HIMACHAL VAILLY |
|
Himalay velly's |
|
AHJU RAILWAY STATION |
|
HIGHEST RAILWAY STATION OF KANGRA VELLY RLY.STATION, HP |
|
RAILWAY IN HIMACHAL |
|
FIELDS OF HIMACHAL PRADESH |
|
SUBHASH CHAND GARG |
|
HOUSE OF HIMACHAL |
|
JOGINDER NAGAR PASSENGER |
|
JOGINDER NAGAR RAILWAY STATION |
|
JOGINDER NAGAR RAILWAY STATION |
|
JOGINDER NAGAR RAILWAY PLATEFORM |
|
BOOKING OFFICE, JDNX RLY. STATION |
|
JOGINDER NAGAR, HIMACHAL |
|
SUDHIR UPADHYAY AT JDNX |
|
KANGRA VELLY PASSENGER TRAIN |
|
CHAUNTRA BHATERH RLY. STATION |
|
GEETA DEVI |
|
'KHAD' AS NAME OF A RIVER |
बुआजी ने पूछा ईहा क्या देखने आए हो तो आपने कहा रेलवे स्टेशन यह वाकई ग़ज़ब वाक्य लगा....बहुत बढ़िया....
ReplyDelete