Tuesday, October 24, 2017

MAGADH EXPRESS : ISLAMPUR

UPADHYAY TRIPS PRESENT'S

मगध एक्सप्रेस -  इस्लामपुर से नईदिल्ली 

इस्लामपुर रेलवे स्टेशन 
इस यात्रा को शुरू से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

       राजगीर से दोपहर दो बजे दानापुर इंटरसिटी चलती है, मुझे इसी ट्रेन से वापस पटना लौटना था क्योंकि मेरा रिजर्वेशन आज शाम को मगध एक्सप्रेस में था जो शाम को साढ़े छः बजे पटना से रवाना होगी। मैं सही वक़्त पर राजगीर स्टेशन पहुँच गया और मेरे आते ही ट्रेन भी चल पड़ी, मुझे इस सफर में बस यही अफ़सोस रहा कि मैं नालंदा का विश्व विध्यालय नहीं देख पाया जिसे मोहम्मद गौरी के सेनापति बख़्तियार ख़िलजी ने नष्ट कर दिया था, परन्तु कोई बात नहीं नालंदा अभी मेरी यात्राओं की लिस्ट में शामिल रहेगा। 


     एक शानदार ऐतिहासिक धरती पर सफर करने और यहाँ के नज़ारे मुझे दुबारा यहाँ आने पर आकर्षित कर रहे थे। बख्तियारपुर पहुंचकर मुझे लगने लगा था कि कहीं मगध एक्सप्रेस छूट न जाए पर मैं गलत था पटना स्टेशन पहुँचने पर पता चला कि मगध तो अभी दिल्ली से आई है पहले ये इस्लामपुर जायेगी और वहां से वापस आयेगी तब दिल्ली की ओर जायेगी। फिर भी मैं अपनी उसी सीट पर जाकर बैठ गया जो मेरी पटना से दिल्ली तक बुक थी। 

     रात होते होते ट्रेन इस्लामपुर पहुंची, यह पटना से आगे एक छोटा और आखिरी स्टेशन है, मगध एक्सप्रेस पहले पटना तक ही चलती थी पर अत्यधिक ट्रैफिक हो जाने की वजह से रेलवे ने इसे इस्लामपुर तक कर दिया, नॉर्थन रेलवे की यह ट्रेन नईदिल्ली से आकर वापस नईदिल्ली चली जाती है। पटना से इस्लामपुर तक यह ट्रेन  लगभग पूरी खाली ही जाती है। मुझे इस सफर के दौरान इस्लामपुर तक कोई भी TTE टिकट पूछने नहीं आया। मैं फिर से राजगीर के पास ही था। इस्लामपुर से रात ग्यारह बजे ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हुई और मैं मजे से अपनी सीट पर सो गया। 

     सुबह जब आँख खुली तो देखा मैं उत्तर प्रदेश में हूँ मिर्ज़ापुर आने वाला है। मुझे लगा था मैं दोपहर तक पहुँच जाऊँगा यह ट्रेन अपने समय काफी लेट चल रही थी। शाम होते होते मैं टूंडला पहुंचा, मुझे मथुरा जाना था और यह अलीगढ होते हुए सीधे दिल्ली जाएगी, इसलिए मैं टूंडला ही उतर गया और पीछे आ रही तूफ़ान एक्सप्रेस से रात को बारह बजे मथुरा पहुंचा। स्टेशन के बारे मेरे दो भाई दिनेश और विनीत मुझे यहाँ मिले और हम तीनों ही घर की तरफ रवाना हो गए। पीछे से आते महेंद्र मामाजी अपनी बाइक पर हम तीनों को घर ले आये। 

                                   

इस्लामपुर जाते हुए सुधीर उपाध्याय 

एकंगरसराय रेलवे स्टेशन 

इस्लामपुर रेलवे स्टेशन 


इस्लामपुर रेलवे स्टेशन और सुधीर उपाध्याय 


बिहार यात्रा के भाग 
THANKS YOUR VISIT 
🙏

1 comment:

  1. इस्लामपुर तक भी घूम आये।

    ReplyDelete

Please comment in box your suggestions. Its very Important for us.