Saturday, October 21, 2017

KOLKATA EXPRESS : MTJ TO SASARAM

UPADHYAY TRIPS PRESENT'S

बिहार की तरफ एक सफ़र



इस यात्रा को शुरू से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

      आज भैया दौज का त्यौहार था, अपनी बहनो से सुबह पाँच बजे ही टीका करवाकर मैं अकेला ही उस सफर पर निकल पड़ा जहाँ जाने के लिए ना जाने कब से मैं विचार बना रहा था। सुबह सुबह हलकी ठण्ड सी लगने लगी थीं। मैं पैदल ही स्टेशन पहुँच गया था। आगरा कैंट से चलकर कोलकाता जाने वाली 13168 कोलकाता एक्सप्रेस मुझे मथुरा स्टेशन पर तैयार खड़ी हुई मिली। यह ट्रेन आगरा से तो खाली आती है परन्तु मथुरा आकर यह फुल हो जाती है। अधिकतर बंगाल के लोग इस ट्रेन का उपयोग कोलकाता से मथुरा आने के लिए ही करते हैं और साथ ही मथुरा से कोलकाता जाने के लिए। खैर मैं आज बिना रिजर्वेशन था, जनरल कोच में मुझे जगह नहीं दिखी इसलिए रिजर्वेशन कोच में मैंने खड़े खड़े ही अपना सफर शुरू कर दिया।



      मथुरा के बाद ट्रेन राया स्टेशन पर खड़ी हो गई। आज छपरा से मथुरा आने वाली एक्सप्रेस काफी लेट आ रही थी, सिंगल लाइन होने की वजह से कोलकाता एक्सप्रेस को उसके निकलने के लिए राया पर इंतज़ार करना पड़ा। इसके बाद हाथरस सिटी पर दिन निकल आया और ट्रैन अपने गंतव्य की और बढ़ चली। कासगंज, फर्रुखाबाद, फतेहगढ़, कन्नौज होते हुए ट्रेन कानपुर पहुंची। अब मैं खड़े खड़े सफर करने में असमर्थ था इसलिए एक बंगाली आंटी के पास जाकर बैठ गया। आज्ञा लेकर बैठना उन आंटी को काफी पसंद आया और इस अकेले सफर में मुझे बातें करने के लिए उन आंटी के रूप में एक राहगीर मिल गया। लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़ होते हुए अगला स्टेशन वाराणसी था। यहाँ मैं पहले अपनी माँ के साथ आ चूका हूँ इसलिए यहाँ आकर उनकी मुझे काफी याद आई।

      मुगलसराय के बाद अगला स्टॉप सासाराम था। मुझे यहीं उतरना था। रात को लगभग दो बजे ट्रैन ने मुझे सासाराम के स्टेशन पर उतार दिया। अब मैं बिहार में था। स्टेशन के प्लेटफॉर्मो पर लोग सोये हुए पड़े थे। मैंने भी सोचा कि अभी तो रात के २ बजे हैं इसलिए कुछ देर सोना ही उचित होगा। पूरे प्लेटफार्म पर घूमने के बाद भी  मुझे सोने के लिए कोई जगह उचित नहीं लगी तभी मेरी नजर फुट ओवर ब्रिज पर पड़ी. यह काफी बड़ा और साफ़ सुथरा था यहीं अपनी चादर बिछाकर मैं भी लेट गया। सुबह पांच बजे जब आँख खुली तो मै अपने आगे के सफर की तरफ बढ़ चला।

HATHRAS CITY RAILWAY STATION

KASGANJ JN.

A CROSSIN IN PATIYALI

पटियाली रेलवे स्टेशन 

फर्रुखाबाद के आसपास मेरे एक अनजान सहयात्री 

सुधीर उपाध्याय फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर 



फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन 

फर्रुखाबाद से प्रस्थान 

फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर 

कन्नौज रेलवे स्टेशन पर 

बिल्हौर रेलवे स्टेशन 

रावतपुर रेलवे स्टेशन पर उपाध्यायजी 

कानपुर अनवरगंज रेलवे स्टेशन 

कानपुर में गंगा नदी 

KANPUR BRIDGE, GANGE


अमौसी रेलवे स्टेशन 

लखनऊ रेलवे स्टेशन पर उपाध्यायजी 

सासाराम रेलवे स्टेशन 
सासाराम रेलवे स्टेशन 

सासाराम रेलवे स्टेशन 

सासाराम रेलवे स्टेशन 

सासाराम रेलवे स्टेशन 

सासाराम रेलवे स्टेशन 

सासाराम रेलवे स्टेशन 

बिहार यात्रा के भाग 
THANKS YOUR VISIT 
🙏

3 comments:

  1. रेल यात्रा भी नये नये रंग दिखलाती है।

    ReplyDelete
  2. सुन्दर यात्रा वृतांत

    ReplyDelete

Please comment in box your suggestions. Its very Important for us.