Saturday, July 1, 2017

HARIDWAR 2017

UPADHYAY TRIPS PRESENT'S

मायानगरी हरिद्धार में 


इस यात्रा को शुरू से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

      स्टेशन से लौटकर सबसे पहले हमने एक धर्मशाला में दो कमरे लिए। यह दो सौ रूपये प्रति कमरे के हिसाब से थे। मोबाईल चार्ज करके हम हर की पैड़ी की तरफ चल दिए। गंगा आरती का समय हो चुका था पर जब तक हम वहां पहुंचे आरती हो चुकी थी। यह शुभ मौका मैं खोना नहीं चाहता था परन्तु किस्मत से ज्यादा किसी को नहीं मिलता। आज भी गंगा आरती देखना मेरे नसीब में नहीं थी। मैंने बाइक एनाउंसमेंट ऑफिस के बाहर खड़ी कर दी और गंगा स्नान करने घाट पर आ गया बाकी सभी लोग सुबह नहाएंगे। गंगा स्नान कर वापस हम धर्मशाला की तरफ चल दिए अब खाने का और सोने का समय हो चला था। धर्मशाला में बाइक खड़ी नहीं हो सकती थी इसलिए उसे मैं रेलवे स्टेशन पर स्टैंड पर खड़ी कर आया।






हर की पैड़ी , हरिद्धार 

इसे हर की पौड़ी भी कहते हैं 

साधना और भरत मोहन , पहली बार गंगा स्नान 

कल्पना ने भी पहली बार गंगा स्नान किया था , इसलिए डर गई  





पुष्प विसर्जन और गंगा पूजा 

हरिद्धार यात्रा 


हर की पैड़ी , हरिद्धार धाम 

हर की पैड़ी घाट 

हर की पैड़ी, हरिद्वार 

हर की पैड़ी से दिखाई देता मनसा देवी का मंदिर ऊँचे पहाड़ पर 

हर हर गंगे 


      सुबह सबसे पहला काम स्टेशन से बाइक लेकर आना और आगे की यात्रा के बारे में सोचना था। वही मैंने क्या भी, बाइक लेकर हम सुबह फिर से हर की पैड़ी पहुंचे और फिर से गंगा स्नान। गंगा नदी का प्रवाह आज भी काफी तेज था पर स्नान करने में हमने कोई कसर नहीं छोड़ी, जी भर कर नहाये और फिर उसके बाद मनसा देवी जी की तरफ प्रस्थान कर दिया। चूँकि साधना पहली बार हरिद्धार आई थी इसलिए वो मनसादेवी के पहाड़ पर उड़नखटोले से पहुंची और हम अपनी बाइक से।

       रास्ते में एक जगह रूककर मैंने साधना के उड़नखटोले में बैठे हुए के फोटो भी खींचे। उसके बाद माँ के दरबार में पहुंचे। रास्ते में मेरा एक बैग बाइक से गिर गया जिसका पता मुझे ऊपर मंदिर पर पहुँच कर ही चला, मैं उसे ढूँढता हुआ नीचे ही आ रहा था की रास्ते में एक जगह रखा हुआ मिल गया। वापस मंदिर पहुंचकर आराम से दर्शन कर वापस नीचे हरिद्धार आ गए।

उड़नखटोले से मनसादेवी देवी जाने वाला मार्ग 


मनसादेवी मार्ग पर 

सफर का साथी , THUMPS UP - TASTE THE THUNDER

MANSADEVI MARG 

हरिद्धार का एक वासी 

उड़नखटोले में साधना और भरत  

मनसा देवी रोप वे 

VIEW'S OF HARIDWAR FROM MANSADEVI TAMPLE 

HARIDWAR CITY 

KALPANA IN MANSADEVI TAMPLE

जय माँ मनसा देवी 



मनसादेवी मंदिर से हरिद्धार का एक नजारा 

मनसादेवी मंदिर, हरिद्धार 

जय माता दी 


        मैं यहाँ से चंडी देवी के दर्शन करने भी जाना चाहता था पर साधना को साथ लेकर नहीं, क्योंकि एक तो चंडी देवी का मंदिर दूर ऊँचे पहाड़ पर था और साधना के बच्चे वहां तक जाने में काफी परेशान हो जाते और जिस स्पीड से साधना हरिद्धार घूम रही थी तो उस हिसाब से चंडी देवी से लौटने में ही शाम हो जानी थी,  फिर एक शाम और हरिद्धार में...... . .यही सोचकर मैंने वहां का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया और ऋषिकेश की तरफ जाने वाले एक ऑटो में उनको बैठा दिया। चंडी देवी के पहाड़ की तलहटी के नीचे से ही एक रास्ता राजाजी नेशनल पार्क से होते हुए ऋषिकेश जाता है। यह चीला डैम से होकर गुजरता है, लम्बा है लेकिन काफी शांत और प्राकृतिक वातावरण से भरपूर रास्तों से होकर गुजरता है। यहाँ चीला डैम है जहाँ गंगा में से एक नहर निकालकर उसका पानी एकत्र करके गिराया जाता है जिससे बिजली का उत्पादन होता है। ऐसा विद्दुत उत्पादन गृह मैंने पहली बार देखा था।

जय माँ गंगा 

चंडी देवी पैदल मार्ग, जय माँ चंडी देवी 

चीला रोड , हरिद्धार 

ऋषिकेश रोड , चीला रेंज 

चीला रेंज 



एक चेतावनी , राजाजी टाइगर रिज़र्व 

राजाजी टाइगर रिज़र्व क्षेत्र में एक पिकनिक स्पॉट 


चीला रेंज चैक पोस्ट 

विधुत उत्पादन गृह , चीला हरिद्वार 



ऋषिकेश की तरफ 

चीला रोड 

चीला रोड , ऋषिकेश 

राजाजी जंगल देखने के लिए सफारी 

ऋषिकेश की एक लोकेशन 

No comments:

Post a Comment

Please comment in box your suggestions. Its very Important for us.