Saturday, March 3, 2018

Sirpur



सिरपुर  - एक ऐतिहासिक नगर 



इस यात्रा को शुरू से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।
     
        सुबह दस बजे के आसपास हम महासमुंद पहुँच गए थे, यह रायपुर के नजदीक छत्तीसगढ़ का जिला है।  मैं और आकाश, निधि को बेंच पर बैठाकर स्टेशन के आरक्षण केंद्र पहुंचे। यहाँ हमने अपने लौटने के लिए गोंडवाना में दो दिन बाद का रिजर्वेशन कराया। इसके बाद स्टेशन से थोड़ी दूरी पर बने बस स्टैंड पहुंचे। हालाँकि मध्य प्रदेश की तरह यहाँ भी रोडवेज बसें नहीं चलती किन्तु प्राइवेट बसें बहुत थीं। हमें सिरपुर जाना था जो यहाँ से करीब 37 किमी दूर है।



       एक छोटी मिनी बस सवारियों के इंतज़ार में सिरपुर जाने के लिए खड़ी हुई थी, हमने इसके ड्राइवर से बात की तो उसने बताया कि अगर सवारियां मिली तो अभी चल पड़ेंगे और नहीं मिली तो जाना कैंसिल समझो। हम बस के चलने के इंतज़ार में अपना समय नहीं गंवाना चाहते थे इसलिए हमने 600 रूपये में आने जाने और पूरा सिरपुर घुमाने के लिए एक ऑटो बुक कर लिया और सिरपुर की तरफ निकल पड़े।

     रास्ते में छत्तीसगढ़ के शानदार नज़ारे भी हमारे सामने थे, तुमगांव से थोड़ा आगे एक शानदार हाईवे आया और अब हमारा ऑटो इस हाईवे पर दौड़ने लगा, इसके बाद हम सिरपुर पहुँच चुके थे। सबसे पहले ऑटो वाला हमें महानदी के किनारे स्थित गंधेश्वर महादेव के मंदिर पर ले गया, यह एक पुराना महादेव का मंदिर है इसके बाद हम सिरपुर का प्रसिद्ध लक्ष्मण मंदिर देखने गए ,यह एक ऐतिहासिक मंदिर है जिसे सोमवंशीय शासक महाशिवगुप्त बालार्जुन की माता रानी वासटा ने अपने पति हर्षगुप्त की स्मृति में सन 625 से 650 ईस्वी के बीच बनवाया था। यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है। परन्तु इसे लक्ष्मण मंदिर क्यों कहा जाता है यह आज भी एक गूढ़ रहस्य है।
     
     लाल बलुआ कार ईंटों से निर्मित यह मंदिर अपने उस समय की याद दिलाता है जब सिरपुर महज एक गांव नहीं बल्कि इतिहास का प्रमुख नगर और सोमवंशीय राजाओं की राजधानी था। इस मंदिर की देखरेख भारतीय पुरातत्व विभाग के अधीन है और इसे देखने के लिए 15 रु /- प्रति भारतीय टिकट लगती है। यह टिकट मंदिर के दर्शन करने के लिए लगती है, हमें तो यह बाहर से ही दिखाई दे रह था इसलिए टिकट लेना पर्याप्त नहीं समझा। यहाँ बने बाथरूम में निधि तो नहा चुकी थी, बस मैं और आकाश ही बिना नहाये घूम रहे थे।

    यहाँ और भी ऐतिहासिक स्थल मौजूद हैं जिनमे महात्मा बुद्ध का मंदिर सर्वोपरि है यह तीवरदेव बौद्ध विहार कहलाता है, इसका निर्माण सोमवंशीय शासक तीवरदेव के समय में हुआ जो हर्षगुप्त के बड़े भाई और महाशिव बालार्जुन के दादा थे। यहाँ पंचतंत्र की कहानियों के पात्रों का पत्थरों पर उत्कीर्ण अभिलेखन है। लौटते हुए हमने इस मंदिर को भी बखूबी देखा और इसके बाद वापस हाईवे आकर खल्लारी देवी के मंदिर जाने वाले प्रवेश द्वार को देखा।

    यहाँ के मंदिरों की बनावट वाकई अद्भुत है, इसके बाद हमने कोडार डैम को भी देखा। यह मौसम छत्तीसगढ़ पर्यटन के अनुकूल नहीं था। यहाँ के लिए सबसे उपयुक्त मौसम मानसून का ही है जब यहाँ चारों तरफ हरियाली और नदियों में  पानी भरपूर मात्रा में मिलता है। सिरपुर घूमने के बाद हम महासमुंद की तरफ वापस लौट लिये। 

सिरपुर की एक झलक : -

MAHASAMUND RAILWAY STATION

महासमुंद बस स्टैंड 

MAHASAMUND

SIRPUR ROAD

TUMGAON, CHHATTISGARH

HIGHWAY IN CHHATTISGARH


SIRPUR ROAD, CHHATTISGARH

SIRPUR ROAD

OUR AUTO IN SIRPUR


  • गंधेश्वर मंदिर, सिरपुर। 


GANDHESHWAR TEMPLE SIRPUR

GANDHESHWAR MAHADEV

GHANDHESHWAR TEMPLE

GHANDHESHWAR TEMPLE

MAHATMA BUDDH STATUE IN GHANDHESHWAR TEMPLE

VIEW OF MAHANADI RIVER

GHANDHESHWAR TEMPLE

GHANDHESHWAR TEMPLE

GHANDHESHWAR TEMPLE


GHANDHESHWAR TEMPLE, SIRPUR

GHANDHESHWAR TEMPLE, SIRPUR



SIRPUR, CHHATTISGARH

A CAVE IN SIRPUR



MAHANADI RIVER BANK


GHANDHESHWAR TEMPLE, सिरपुर 

GHANDHESHWAR TEMPLE

जगन्नाथ मंदिर, सिरपुर 

सिरपुर 

सिरपुर 

सिरपुर 

सिरपुर 

  • लक्ष्मण मंदिर, सिरपुर। 

LAXMAN TEMPLE IN SIRPUR

LAXMAN TEMPLE IN SIRPUR

LAXMAN TEMPLE IN SIRPUR

LAXMAN TEMPLE IN SIRPUR

LAXMAN TEMPLE IN SIRPUR

लक्ष्मण मंदिर, सिरपुर छत्तीसगढ़। 

LAXMAN TEMPLE IN SIRPUR

LAXMAN TEMPLE IN SIRPUR

LAXMAN TEMPLE IN SIRPUR


LAXMAN TEMPLE IN SIRPUR

सिरपुर यात्रा 

LAXMAN TEMPLE IN SIRPUR

LAXMAN TEMPLE IN SIRPUR

RAM MANDIR IN SIRPUR

  • तीवरदेव बौद्ध विहार स्थल, सिरपुर। 

TEEVARDEV VIHAR IN SIRPUR

TEEVARDEV VIHAR IN SIRPUR

TEEVARDEV VIHAR IN SIRPUR

TEEVARDEV VIHAR IN SIRPUR


TEEVARDEV VIHAR IN SIRPUR

TEEVARDEV VIHAR IN SIRPUR


TEEVARDEV VIHAR IN SIRPUR

TEEVARDEV VIHAR IN SIRPUR

TEEVARDEV VIHAR IN SIRPUR


AAKASH, NIDHI AT TEEVARDEV VIHAR IN SIRPUR

TEEVARDEV VIHAR IN SIRPUR

  • कोडार झील, सिरपुर। 

KODAR DAM IN CHHATTISGARH

KODAR DAM IN CHHATTISGARH

KODAR DAM IN CHHATTISGARH

KODAR DAM IN CHHATTISGARH

अगली यात्रा - राजीव लोचन मंदिर, राजिम।

छत्तीसगढ़ में मेरी अन्य यात्रायें। 

No comments:

Post a Comment

Please comment in box your suggestions. Its very Important for us.