Wednesday, April 30, 2025

KONKAN RAILWAY : MANGALURU CENTRAL TO MURDESHWAR

  UPADHYAY TRIPS PRESENT'

 कोंकण V मालाबार की मानसूनी यात्रा पर - भाग 10

मंगलूरु सेन्ट्रल से मुर्देश्वर : कोंकण रेलवे में पैसेंजर रेल यात्रा 


30 JUN 2023

मंगलुरु सेंट्रल स्टेशन पर रात्रि विश्राम के बाद हम अगली सुबह प्लेटफॉर्म न 2 पर पहुंचे। यहाँ मंगलुरु - मडगांव पैसेंजर तैयार खड़ी हुई थी। यह सुबह साढ़े पांच बजे यहाँ से प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन से यात्रा करने का हमारा एक मुख्य कारण था क्योंकि यह मंगलुरु से निकलने के बाद कोंकण रेलवे क्षेत्र से होकर गुजरती है, और यह कोंकण का वह क्षेत्र है जो रात के अँधेरे की वजह से इसे हम यहाँ आते समय नहीं देख सके थे। 

सही साढ़े पांच बजे ट्रेन मंगलुरु सेंट्रल से रवाना हो गई, अभी दिन निकला नहीं था और अभी बहार अँधेरा ही था। हम जिस कोच में बैठे थे वो पूरी तरह से खाली पड़ा हुआ था। फ़िलहाल इस कोच में यात्रा करने वाले केवल हम दो ही यात्री थे। मंगलुरु नगर के मध्य से गु जरती हुई यह ट्रेन मेंगलुरु जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंची। 

मंगलुरु जंक्शन, मंगलुरु नगर का एक मुख्य जंक्शन रेलवे स्टेशन है। अधिकतर ट्रेनें यहीं होकर गुजरती हैं, यह केरल से दिल्ली रेलवे लाइन पर स्थित है और यहाँ से एक रेलवे लाइन पश्चिमी घाटों के पर्वतों को पार करती हुई मैसूर निकट हासन जंक्शन के लिए भी जाती है। मैंने अभी इस रेल लाइन पर यात्रा नहीं की है किन्तु इस रेल लाइन मुझे एकबार अवश्य ही यात्रा करनी है। इस स्टेशन से कुछ सवारियां हमारे कोच में सवार हुईं किन्तु अभी भी हमारा वाला कूपा खाली ही पड़ा था। कल्पना ने यहाँ चाय की इच्छा व्यक्त की तो मैं स्टेशन की स्टाल से दो चाय ले आया। जल्द ट्रेन यहाँ से रवाना हो चली। 

अब दिन भी निकल आया था और हम मालाबार रेलवे क्षेत्र से निकलकर, कोंकण रेलवे क्षेत्र में यात्रा कर रहे थे। कोंकण रेलवे का पहला रेलवे स्टेशन आया - थोकुर। यह कोंकण रेलवे की दक्षिण दिशा में पहला रेलवे स्टेशन है और यदि कोंकण रेलवे की उत्तर दिशा से गिना जाए तो यह अंतिम रेलवे स्टेशन है। अर्थात कोंकण रेलवे यहाँ समाप्त हो जाती है। हम केरल आते समय रात  हो जाने की वजह से कोंकण रेलवे के इस क्षेत्र को नहीं देख सके थे किन्तु आज सुबह सबेरे हमारी यात्रा यहाँ से पैसेंजर ट्रेन के द्वारा शुरू हुई है जिसका मुख्य उद्देश्य है कोंकण के इस क्षेत्र के नजारो को देखना। 

हम मंगलुरु - मडगांव पैसेंजर ट्रेन में हैं, हमारा कोच लगभग खाली पड़ा है, इस समय जिस सीट पर चाहो बैठ सकते हो, क्योंकि सारी सीटें अनारक्षित हैं और खाली पड़ी हैं। मैं आपातकालीन खिड़की वाली सीट पर बैठा हूँ क्योंकि यह सीट यात्रा  के दौरान किसी वीआईपी से कम नहीं होती। अब जब इस समय इस कोच की सारी सीटें खाली ही पड़ी थीं तो हमने अपने गीले वस्त्र, इन पर सूखने के लिए टांग दिए और एक दो स्टेशन निकलने के बाद यह सूख भी गए। 

मुल्की नाम से एक स्टेशन आया जिसका कोड था मुल्क। मुल्की के बाद नंदीकूर, पुडुबिद्री, इनंजे और अंत में उडुपि। उडुपी, मंगलुरु के बाद इस रेल लाइन पर एक बड़ा नगर है। अधिकतर सवारियां यहाँ उतर गईं। चूँकि यह क्षेत्र तो कोंकण रेलवे का  किन्तु अभी हम कर्नाटक राज्य में ही थे। कोंकण रेलवे के साथ साथ यह हमारी उत्तरी कर्नाटक की रेल यात्रा भी थी। मैंने पहली बार उडुपि नगर के रेलवे स्टेशन  को देखा था और इस नगर के बारे में काफी सुना भी था। यहाँ अनेकों दर्शनीय स्थल  हैं और साथ ही यहाँ बी भगवान श्री कृष्ण का एक विशाल मंदिर भी है। भविष्य में इस नगर की यात्रा करने का विचार लेकर मैं ट्रेन में बैठा ही रहा और जल्द ही ट्रेन इस स्टेशन से रवाना हो चली। 

कुंदापुरा, सेनापुरा और बिजूर जैसे रेलवे स्टेशन निकलने के बाद एक स्टेशन आया जिसका नाम था बेंदुर मूकाम्बिका रोड। इस स्टेशन का परिसर काफी बड़ा और विशाल था किन्तु यह एक छोटा रेलवे स्टेशन ही है। आज हम कोंकण रेलवे की यात्रा पर अवश्य थे किन्तु आज यहाँ दूर दूर तक मानसून का प्रभाव दिखाई नहीं दे रहा था। ना ही कोई बारिश थी और नाही मानसून का मौसम। हर तरफ खिलखिलाती धूप थी और पश्चिमी घाट स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे थे और साथ ही उनके आसपास रुई समान बिखरे हुए बादल। 

शिरूर निकलने के बाद जल्द ही हम मुर्देश्वर रेलवे स्टेशन पहुंचे और हमारा आज का गंतव्य यही स्थल था। यहाँ समुद्र किनारे भगवान शिव का एक विशाल प्राचीन मंदिर है, इसके साथ ही यहाँ भगवान् शिव की विशाल प्रतिमा स्थापित है जो कोसों दूर से ही दिखाई देती है। मुर्देश्वर मंदिर की यात्रा का वर्णन हम अगले भाग में करेंगे तब तक आज की कोंकण यात्रा के चित्र देखिये। 


MANGALURU CENTRAL RAILWAY STATION

MANGALURU JUNCTION RAILWAY STATION

DEPARTCH FROM MANGALURU

FIRST KONKAN RAILWAY STATION - THOKUR


CCTV CAMARA'S ON KONKAN RAILWAY STATION

MULKI RAILWAY STATION


OUR TRAIN AND COACH

MULKI RAILWAY STATION

PADUBIDRI RAILWAY STATION

INNANJE RAILWAY STATION


A RAILWAY MAN OF KONKAN RAILWAY

UDUPI RAILWAY STATION

PASSANGER STANDING ON UDUPI RAILWAY STATION




BARKUR RAILWAY STATION

SITA RIVER

A VIEW OF SITA RIVER

SENAPURA RAILWAY STATION





BIJOOR RAILWAY STATION



BYNDOOR MOOKAMBIKA ROAD RAILWAY STATION




BHATKAL RAILWAY STATION

CHITRAPUR RAILWAY STATION

MURDESHWAR RAILWAY STATION

A TRAIN DEPART FROM MURDESHWAR RAILWAY STATION


No comments:

Post a Comment

Please comment in box your suggestions. Its very Important for us.