UPADHYAY TRIPS PRESENT'S
दिल्ली लिंक रोड और हनुमान जी की विशाल प्रतिमा
22 FEB 2021, देश में अनेकों स्थानों पर हिन्दू देवी देवताओं के मंदिर और प्रतिमाएं देखने को मिलती हैं, ऐसी ही एक प्रतिमा मैंने फरीदाबाद से दिल्ली जाने के एक रास्ते में देखी। दरअसल, आज मेरी कंपनी का ट्रेनिंग प्रोग्राम दिल्ली के होटल में था जो छतरपुर ब्लॉक में स्थित था। मुझे सुबह तड़के ही कंपनी की गाडी से दिल्ली के लिए निकलना था इसलिए मैं सुबह जल्दी उठा और तैयार होकर हाईवे पहुँच गया। कुछ ही समय बाद कंपनी की गाडी भी आ गई और हम दिल्ली के लिए निकल पड़े। मेरे साथ मेरी कम्पनी में काम करने वाले और भी लड़के साथ थे।
...
हम फरीदाबाद से दिल्ली के लिए एक लिंक रोड से गए जो दिल्ली के सीमावर्ती इलाके से होकर गुजरता है। यह एक शानदार रास्ता है और यहाँ ट्रैफिक भी बहुत ही कम दिख रहा था। रास्ते में लगे बोर्ड के अनुसार यह दिल्ली का जंगली इलाका है और हम इसवक्त जंगल से ही होकर गुजर रहे थे। इसी रास्ते पर हमें हनुमान जी का एक बहुत बड़ा स्टेचू दिखाई दिया। हम हनुमान जी की इस प्रतिमा के दर्शन करना चाहते थे किन्तु हमें ट्रेनिंग अटेंड करने के लिए समय से पहुंचना आवश्यक था इसलिए हमने लौटते वक़्त यहाँ थोड़ी देर रुकने का निर्णय लिया।
...
शाम को जब हम यहाँ होकर गुजरे तो हमने थोड़ी देर इस प्रतिमा के पास रुककर यहाँ के आसपास का नजारा लिया। इस स्टेचू का निर्माण किसने करवाया, यह तो हमें ज्ञात नहीं है किन्तु इतनी विशाल प्रतिमा को देखकर लगता है मानो साक्षात् हनुमान जी ही यहाँ विराजमान हों। सिंदूरी रंग से बनी इस प्रतिमा को जिन कारीगरों ने बनाया होगा, वह वास्तव में तारीफ़ के काबिल हैं।
...
सबसे महत्वपूर्ण है इस प्रतिमा के पीछे दिखाई देती पहाड़ी, जिसे मैंने बड़े ही गौर से देखा और देखने के बाद मैं समझ गया यह दुनिया की सबसे प्राचीन पर्वत माला का शुरुआती भाग है और यह पर्वत माला दिल्ली से शुरू होकर राजस्थान के अनेक भागों में फैली हुई है। यह अरावली श्रृंखला कहलाती है जिसके बारे में विदित है कि यह विंध्य और हिमालय से भी अनेकों वर्ष प्राचीन है।
...
इस स्टेचू के ऊंचाई पर होने के कारण यहाँ से दिल्ली फरीदाबाद के इस मार्ग का विहंगम दृश्य देखा जा सकता है। गोल गोल घूमती हुई यह सड़क हमें, उत्तराखंड और हिमाचल के पर्वतीय मार्गों की याद दिलाती है। हमने काफी देर तक यहाँ रूककर यहाँ के वातावरण को देखा, कुछ फोटो भी क्लिक किये और उसके बाद हम अपने अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।
जय बजरंग बली
अलग अंदाज में मेरा एक फोटू |
होटल की शाही सीट पर |
होटल का एक दृश्य |
मैं और मेरे साथी |
हनुमान जी की विशाल प्रतिमा |
पीछे दिखती अरावली श्रृंखला |
हनुमान जी के चरण |
मेरा साथी नवीन |
THANKS FOR VISIT
🙏
No comments:
Post a Comment
Please comment in box your suggestions. Its very Important for us.