Saturday, July 16, 2016

ऊषा मंदिर और वैर का किला


 DATE :- 16 JULY 2016

ऊषा मंदिर और वैर का किला 

       यात्रा एक साल पुरानी है परन्तु पब्लिश होने में एक साल लग गई, इसका एक अहम् कारण था इस यात्रा के फोटोग्राफ का गुम हो जाना परन्तु भला हो फेसबुक वालों का जिन्होंने मूमेंट एप्प बनाया और उसी से मुझे मेरी एक साल पुरानी राजस्थान की मानसूनी यात्रा के फोटो प्राप्त हो सके। यह यात्रा मैंने अपनी बाइक से बरसात में अकेले ही की थी। मैं मथुरा से भरतपुर पहुंचा जहाँ पहली बार मैंने केवलादेव घाना पक्षी विहार देखा परन्तु केवल बाहर से ही क्योंकि इसबार मेरा लक्ष्य कुछ और ही था और मुझे हर हाल में अपनी मंजिल तक पहुंचना ही था, मेरे पास केवल आज का ही समय था शाम तक मुझे मथुरा वापस भी लौटना था।



     भरतपुर से मैं सीधे बयाना पहुँचा , रास्ता कहीं कहीं खराब भी था और बरसात की वजह से ज्यादा ही ख़राब बन गया। बयाना में एक मस्जिद है जिसे ऊषा मंदिर के नाम से जाना जाता है, दिलचस्प है ना.... एक मस्जिद जिसके नाम के बाद मंदिर जुड़ा है। दरअसल यह एक मंदिर ही था ऊषा देवी जी का मंदिर परन्तु मुग़ल शासन के दौरान उत्तर भारत के अधिकतर मंदिर या तो तोड़ दिए गए थे और या उन्हें मस्जिद के रूप में परवर्तित कर दिया गया था, उषा मंदिर उन्ही मंदिरों में से एक था। मंदिर के बराबर में ही एक मुग़ल शैली में बना हुआ राजमहल भी स्थित है जो बयाना की एकमात्र मुग़लकालीन ईमारत है। यहीं पास में ही लाल पत्थरों से निर्मित मुग़लकालीन पानी की टंकी आज भी स्थित है।

    बयाना की यात्रा करने के बाद जब मैं मथुरा की तरफ वापस लौट रहा था तो मैंने अपना वापसी का मार्ग बदल दिया और राज्य मार्ग 45 से हलेना की तरफ प्रस्थान किया। यह रास्ता काफी सरल और अच्छा था , सड़क के किनारे किनारे अरावली की पहाड़ियां इस मानसूनी मौसम में काफी सुहावनी प्रतीत हो रही थी। रास्ते में वैर नामक एक क़स्बा पड़ता है यह एक ऐतिहासिक स्थान है जहाँ वैर का काफी विशाल किला आज भी अच्छी हालत में स्थित है। पुरातत्व विभाग द्वारा इस किले का संरक्षण किया जा रहा है। कहा जाता है की यह किला भरतपुर के महाराज प्रताप सिंह ने सोलहबी सदीं में बनबाया था।

भरतपुर में एक गोल सर्कल 

केवलादेव राष्ट्रीय पार्क 




बयाना रोड 

बयाना की तरफ 



वेलकम टू बयाना 



मंदिर उर्फ़ मस्जिद 










अब वैर की तरफ 


मानसूनी मौसम 

वेलकम टू  वैर 

वैर किला 



5 comments:

Please comment in box your suggestions. Its very Important for us.