UPADHYAY TRIPS PRESENT'S
अजमेर - जोधपुर पैसेंजर यात्रा
इस यात्रा को शुरू से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।
अजमेर से दोपहर दो बजे जोधपुर के लिए एक पैसेंजर चलती है जो मारवाड़ होते हुए शाम को जोधपुर पहुँच जाती है। इस पैसेंजर ट्रेन में रिजर्वेशन की सुविधा भी उपलब्ध है। मैंने आगरा में ही इस ट्रेन में अपना रिजर्वेशन करवा लिया था। दोपहर दो बजे तक मैं अजमेर स्टेशन पर था और ट्रेन भी अपने सही समय पर स्टेशन से चलने की तैयार खड़ी हुई थी। इसी बीच रानीखेत एक्सप्रेस भी आ चुकी थी। गर मेरा इस पैसेंजर में रिजर्वेशन न होता तो शायद मैं इसी ट्रेन से जोधपुर जाता।
पैसेंजर ब्यावर, सोजत रोड होते हुए मारवाड़ जंक्शन पहुँची। मारवाड़ मैं पहले भी आ चुका था पर तब मैं मीटर गेज की ट्रेन से यहाँ आया था जो मावली से मारवाड़ आती है और जिसके घाट सेक्शन का वर्णन मैं अपनी पिछली मारवाड़ यात्रा के दौरान कर चुका हूँ। मारवाड़ जंक्शन से एक लाइन अजमेर, दूसरी लाइन जोधपुर, तीसरी लाइन अहमदाबाद की ओर और चौथी लाइन मीटर गेज लाइन है जो मावली जाती है। यही मीटरगेज लाइन मारवाड़ को मेवाड़ से जोड़ने का काम भी करती है ।
यहाँ से ट्रेन का इंजन दूसरी दिशा में जाकर लगा और रणकपुर एक्सप्रेस से क्रॉस करने के बाद ट्रैन जोधपुर की तरफ बढ़ चली। थोड़ी देर बाद मैं पाली स्टेशन पर पहुंचा। मुझे पाली शहर भी देखना था किन्तु आज नहीं, फिर कभी। पाली मारवाड़ से आगे एक स्टेशन आया जिसका नाम भारत के बहुत बड़े स्टेट के नाम पर भी है, जिसका नाम था केरला।
केरला से आगे निकलने के बाद शाम हो चली थी, बगैर फ़्लैश का होने के कारण मोबाइल के कैमरा ने काम करना भी बंद कर दिया और दिन ढलने से पहले ही ट्रैन ने मुझे लूनी स्टेशन के दर्शन भी करवा दिए। यह स्टेशन राजस्थान की प्रमुख नदी लूनी के नाम पर है और सिर्फ स्टेशन ही नहीं अच्छा खाशा शहर भी इस नदी के नाम पर बसा है। यह भी एक जंक्शन स्टेशन है जहाँ से एक लाइन मारवाड़, दूसरी लाइन जोधपुर, तीसरी लाइन बाड़मेर की ओर जाती है।
लूणी के बाद ट्रेन जोधपुर शहर की सीमा में प्रवेश कर गई और काफी देर तक आउटर पर खड़ी रही इसके बाद जब चली तो भगत की कोठी के दर्शन भी हो गए। आज शुक्रवार था इसलिए आज रात को १ बजे यहाँ पाकिस्तान के लिए थार एक्सप्रेस की भी रवानगी होनी थी जिसकी तैयारियां हमें दूर बने और जालों से ढके हुए प्लेटफार्म पर दिखाई दी जो स्पेशल पाकिस्तान जाने वाले या वहां से आने वाले यात्रियों के लिए ही बना है।
शाम ढलने के बाद मैं जोधपुर पहुँच गया। जोधपुर एक बड़ा शहर है, अजमेर के बाद यह दूसरा बड़ा स्टेशन था।
मैं स्टेशन के बाहर आया, और एक ढाबे पर भोजन ग्रहण किया, गर्मियों के दिन थे इसलिए यहाँ अधिकतर दुकानों के बाहर रात में सोने के लिए चारपाइयों की व्यवस्था थी जिस पर आराम करने का एक रात का किराया था मात्र चालीस रूपये। मैंने यहाँ से जैसलमेर जाने के लिए एक एक्सप्रेस ट्रैन में रिजर्वेशन करवा रखा था जो की ऑनलाइन हुआ था। टिकट कन्फर्म नहीं हुई और मेरी जैसलमेर यात्रा कैंसिल हो गई। वैसे भी आज यहाँ बाबा रामदेव के मेले के चलते काफी भीड़ भी थी। जैसलमेर का प्लान कैंसिल कर मैंने बाड़मेर जाने वाली पैसेंजर का टिकट ले लिए और मैं ट्रैन में आकर सो गया।
|
JODHPUR RAILWAY STATION |
|
ROHAT RAILWAY STATION |
|
KERLA RAILWAY STATION |
|
PALI MARWAR RAILWAY STATION |
|
MARWAR JUNCTION |
|
MARWAR JUNCTION |
|
MARWAR JUNCTION |
|
RANAKPUR EXPRESS |
|
MARWAR RAILWAY STATION |
|
MARWAR JUNCTION |
|
MARWAR JUNCTION M.G. |
|
HARIPUR RAILWAY STATION |
|
AMARPURA RAILWAY STATION |
|
BEAWAR RAILWAY STATION |
|
LAMANA RAILWAY STATION |
No comments:
Post a Comment
Please comment in box your suggestions. Its very Important for us.