Sunday, February 17, 2013

SETHU EXPRESS - MS TO RMM

UPADHYAY TRIPS PRESENT'S

चेन्नई एग्मोर से रामेश्वरम - सेतू एक्सप्रेस 


यात्रा दिनाँक - 17 - 18 फरवरी 2013 

इस यात्रा को शुरू से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये। 

शाम के पांच बज गए थे, सेतु एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चेन्नई से प्रस्थान कर चुकी थी, मैंने सोचा नहीं था कि ये सफ़र इतना रोमांचक हो सकता है , कैसे ?  बताता हूँ , शाम का वक़्त तो था ही, ट्रेन को डीजल इंजन बड़ी मस्त गति से दौड़ा रहा था, और साथ ही साथ हमारे साथ अभी चेन्नई भी चल रहा था, काफी देर बाद मुझे लगा कि ट्रेन समुद्र के किनारे चल रही है परन्तु ये समुद्र नहीं था, ये कोलावई झील थी जो बहुत बड़ी और शानदार झील थी। ट्रेन झील के बिलकुल किनारे किनारे चल रही थी, ये मेरे सफ़र का एक वाकई सुखद अनुभव था ।



     इसी झील के किनारे एक स्टेशन आया, चेंगलपट्टू जंक्शन । यहाँ से एक लाइन कांचीपुरम को चली जाती है जहाँ मैं जाना तो चाहता था पर आज नहीं, फिर कभी। किसी झील के किनारे मैंने पहली बार कोई स्टेशन देखा था। चेंगलपट्टू चेन्नई का आखिरी स्टेशन है इसके बाद रात हो गई, ट्रेन पता नहीं कहाँ कहाँ से होकर गुजरती रही और मैं चुपचाप सोता ही रहा ।

18 FEB 2013

    मेरी आँख खुली तो बड़ी तेज आवाजे आ रही थी, मैंने देखा कि ट्रेन बिलकुल खाली पड़ी है,  बस हम और कुछ चार पांच लोग ही शेष थे , नीचे देखा तो ट्रेन पम्बन ब्रिज से गुजर रही थी, इसी पुल को तो देखना था पर अँधेरे ने मेरे सपने पूरे नहीं होने दिए, कुछ ही देर में हम रामेश्वरम के स्टेशन पर थे, एक साफ़ सुथरा और शांत रेलवे स्टेशन ।

   स्टेशन पर ही एक कैंटीन बनी है वहां हमने चाय पी और मंदिर की ओर प्रस्थान किया, मुझे रामेश्वरम स्टेशन पर सामान जमा कराने के लिए क्लॉक रूम नहीं मिला इसलिए हमें यहाँ एक कमरा किराये पर लेना पड़ा, बड़ा ही महंगा था। होटल स्वामी ने हमें रामेश्वरम घूमने के सारा रास्ता बता दिया, उसका व्यवहार बिलकुल ऐसा था जिससे हमें लग ही नहीं रहा था कि हम एक होटल में हैं, बल्कि ऐसा लगा कि किसी रिश्तेदार के यहाँ हैं। उसने हमें समुद्र का रास्ता बताया स्नान करने के लिए ।

KALPANA AT CHENNAI EGMORE STATION


MY CO-PASSENGER AT CHENNAI EGMORE


SUDHIR UPADHYAY AT CHENNAI EGMORE


MY BUA JI URMILA UPADHYAY


KUMAR BHATIA

CHENGALPATTU LAKE

CHENGALPATTU LAKE

CHENGALPATTU LAKE

CHENGALPATTU RAILWAY STATION

CHENGALPATTU RAILWAY STATION


KUMAR AT CHENGALPATTU STATION


V K UPADHYAY MY FUFA JI


तमिलनाडू में मेरी अन्य यात्राएँ :- 
THANKS YOUR VISIT
🙏

No comments:

Post a Comment

Please comment in box your suggestions. Its very Important for us.