Wednesday, January 29, 2020

Sri Dungargarh Railway Station



मरुभूमि बीकानेर की तरफ़ - मथुरा से श्री डूँगरगढ़ 



यात्रा दिनाँक - 30 अगस्त 2019

      कभी कभी कुछ यात्रायें बिना किसी पूर्व विचार के भी बन जाया करती हैं और बिना किसी तैयारी के पूर्ण भी हो जाती हैं। ऐसी ही एक यात्रा मैंने भी की मरुभूमि बीकानेर की। दरअसल बीकानेर से कुछ पहले मेरे मामाजी की ससुराल एक ग्राम में है जिसका नाम है झंझेऊ। यह ग्राम मरुभूमि में रेगिस्तान के टीलों के बीच आगरा से बीकानेर मार्ग पर स्थित है। आजकल मामाजी यहीं थे और उन्होंने मुझे वहां बुलाया। आज से दस साल पहले भी यानी सन 2009 में भी मैं वहां उनके साथ जा चुका था और कई दिन वहां रहकर आया था। आज दस साल बाद मुझे फिर से वहां जाने का मौका मिल रहा था। प्लान गोगामेड़ी जाने का था कल्पना को लेकर, परन्तु अत्यधिक भीड़ के चलते कल्पना का प्लान कैंसिल हो गया और मुझे अकेले ही इस यात्रा पर निकलना पड़ा।

मथुरा से दिल्ली रेल यात्रा 

    ऑफिस से घर आकर मैं शीघ्र ही तैयार होकर मथुरा रेलवे स्टेशन पहुंचा और ताज एक्सप्रेस द्वारा सीधे नई दिल्ली। बीकानेर और राजस्थान की तरफ जाने वाली अधिकतर ट्रेनें दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन से बनकर चलती हैं। मुझे अब नई दिल्ली से सराय रोहिल्ला जाना था जो कि यहाँ से बस थोड़ी ही दूर है। मैं पहाड़गंज की तरफ जाकर खड़ा हो गया और कुछ ही समय में एक प्राइवेट बस द्वारा मैं सराय रोहिल्ला स्टेशन पंहुचा। दिल्ली सराय रोहिल्ला एक बहुत ही पुराना स्टेशन है। 

दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन
 
    कुछ सालों पहले यहाँ से राजस्थान के लिए मीटरगेज रेलवे लाइन थी क्योंकि समूचे राजस्थान में मीटर गेज का जाल फैला हुआ था। देश ने तरक्की की और मीटर गेज लाइन की जगह ब्रॉड गेज ( बड़ी लाइन ) ने ले ली। यहाँ से पहले मीटरगेज की चेतक एक्सप्रेस चलती थी जिसमे यात्रा करने का मेरा बहुत मन था परन्तु मौका ही नहीं मिल पाया। चेतक एक्सप्रेस आज भी यहाँ से उदयपुर सिटी के लिए चलती है परन्तु अब वह बड़ी हो चुकी है मतलब बड़ी लाइन की चेतक एक्सप्रेस है जिसमे यात्रा करने का अब  मेरा कोई इरादा नहीं है।

यूटीएस एप्स

खैर मैं दिल्ली सराय स्टेशन के बाहर खड़ा था जहाँ बहुत पुराना और बड़ा बाजार है जैसे की अधिकतर रेलवे स्टेशनों के बाहर होता है। टिकटघर पर बहुत लम्बी लाइन लगी हुई है इसलिए मैंने यूटीएस ऍप्स के जरिये अपनी अनारक्षित टिकट बुक कर ली। यह ऍप्स अनारक्षित या सामान्य टिकट बुक करने के लिए ही होता है, आपको अपने अकाउंट से पहले कुछ बेलेन्स यूटीएस वॉलेट में डालना होता है और उसके बाद जितना टिकट का मूल्य होता है वो अपने आप कट जाता है। 

बीकानेर इंटरसिटी एक्सप्रेस

टिकट होने के बाद मैं प्लेटफॉर्म पर पहुंचा, ट्रैन प्लेटफॉर्म पर तैयार खड़ी हुई थी। गोगामेड़ी में चल रहे मेले के कारण आज इस ट्रेन में अत्यधिक भीड़ थी इसलिए मैं पीछे की तरफ चल पड़ा और देखा पीछे भी ट्रैन में जगह नहीं थी इसलिए ट्रैन के दरवाजे के पास ही खड़ा हो गया। थोड़ी देर बाद ट्रैन ने प्रस्थान कर दिया। मैं वहीँ दरवाजे के पास बैठा ही था कि प्लेटफॉर्म पर तैनात एक कुत्ता दरवाजों पर खड़े लोगों की तरफ भौंक रहा था मैं कुछ समझ पता इससे पहले ही उसने मुझ पर झपटना शुरू कर दिया। बड़ी ही सावधानी से मैंने खुद को संभाला। 

दिल्ली से श्री डूंगरगढ़ रेल यात्रा 

दिल्ली से निकलने के बाद ट्रैन का अगला स्टॉप दिल्ली कैंट है और उसके बाद गुड़गांव, रेवाड़ी, महेन्द्रनगर होते हुए सादुलपुर। सादुलपुर से एक लाइन गोगामेड़ी होते हुए हनुमानगढ़ की तरफ जाती है। जब यह मीटरगेज थी तब मैं और माँ इस लाइन पर यात्रा कर चुके थे। यहाँ लोकदेवता जाहरवीर गोगाजी की समाधी है जिसकी हमारे यहाँ बड़ी ही आस्था है। सादुलपुर पर भी आज भीड़ कम नहीं हुई और मैं चूरू, रतनगढ़ होते हुए श्री डूंगरगढ़ पहुंचा। मुझे यहीं उतरना था और मेरा टिकट भी यहीं तक का था, अब दिन भी निकल आया था। 

श्री डूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन 


सुबह सुबह की ताज़ी हवा स्टेशन पर लग रही थी। स्टेशन के आसपास का क्षेत्र रेतीला था जो बता रहा था कि अब मैं मरूभूमि में था। यहाँ से बीकानेर ज्यादा दूर नहीं था। मैंने  स्टेशन पर रखे घड़ों में से ठंडा पानी पिया और थोड़ी देर स्टेशन पर ही लेटकर अपनी नींद पूरी की। इसके बाद सुबह आठ बजे करीब मैं एक ऑटो द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर पहुंचा। यह आगरा - बीकानेर हाईवे है और यहाँ कुछ देर नाश्ता करने के बाद मैं एक बस द्वारा बीकानेर की तरफ ग्राम जंजेउ के लिए रवाना हो गया। 


दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन 

दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन 

गुड़गांव रेलवे स्टेशन 

श्री डूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन 

श्री डूंगरगढ़ और बीकानेर इंटरक्टी एक्सप्रेस 

श्री डूंगरगढ़ 

जब तक ट्रेन चली नहीं गई मैं फोटो खींचता रहा 


श्री डूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन 

सुबह सुबह मेरा फोटो ऑटो में 


No comments:

Post a Comment

Please comment in box your suggestions. Its very Important for us.