Sunday, January 31, 2016

M.G. PASSENGER : GONDA TO NEPALGANJ


गोंडा से नेपालगंज पैसेंजर यात्रा 

NEPALGANJ ROAD


इस यात्रा को शुरू से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

     सुबह करीब तीन बजे मैं वेटिंग रूम में नहा धोकर तैयार हो गया और बाहर जाकर गर्मागर्म चाय पीकर आया और कृष्णा को जगाया। मोबाईल भी अब चार्ज हो चुका था। सुबह चार बजे गोंडा से मीटर गेज की ट्रेन नेपालगंज के लिए रवाना होती है , हम इसी ट्रेन में आये और खली पड़ी सीट पर सो गए। मुझे बहराइच स्टेशन देखना था इसलिए सोया नहीं और वैसे भी नहाने के बाद मुझे नीँद नहीं आती है। अभी दिन निकलने में काफी समय था, ट्रेन गोंडा के बाद अगले स्टेशन पर रुकी यह गंगागढ़ स्टेशन था मैंने ट्रेन से बाहर देखा तो घने कोहरे के अलावा मुझे बड़ी लाइन के स्लीपर दिखाई दिए जिसका मतलब था कि जल्द ही ये लाइन भी बड़ी लाइन में बदल जाएगी। 


      कुछ देर बाद ही बहराइच स्टेशन भी आगया, यह एक उत्तर प्रदेश का नेपाल बॉर्डर पर स्थित एक बड़ा शहर है जो आज भी भारतीय रेलवे की मीटर गेज रेल लाइन से जुड़ा हुआ है। नानपारा जंक्शन से ट्रेन नेपालगंज की तरफ बढ़ चली । 

BAHRAICH RAILWAY STATION

BABAGANJ RAILWAY STATION

KRISHNA ON NEPALGANJ ROAD

सुधीर उपाध्याय नेपालगंज रोड रेलवे स्टेशन पर 


NEPALGANJ ROAD


कन्हैया और नेपालगंज पैसेंजर 

    

     नेपालगंज रोड रेलवे स्टेशन ठीक नेपाल की सीमा पर स्थित अंतिम भारतीय रेलवे स्टेशन है यहाँ से नेपाल में स्थित नेपालगंज शहर एक किमी दूर था। हमने स्टेशन के बाहर निकलकर देखा कि यहाँ काफी अच्छा बाजार था, यहाँ से ऑटो और तांगे नेपालगंज लिए सवारियाँ तलाश रही थीं। मैंने यहाँ देखा कि यूपी रोडवेज की कुछ बसें भी खड़ी थीं । रेलवे के लिए यह स्थान नेपालगंज रोड स्टेशन है और रोडवेज के लिए रुपेहिडा बॉर्डर है । यहाँ मैंने भारतीय दस रुपये के नेपाली सोलह रुपये भी लिए। 

    जिस ट्रेन से हम यहाँ आये थे उसी ट्रेन से वापस नानपारा की ओर चल दिए जहाँ से गोंडा - पीलीभीत पैसेंजर से ट्रेन  क्रॉस होगा और हम भी पीलीभीत की तरफ उसी जायेंगे । 

नानपारा पर खड़ी गोंडा पैसेंजर 

नानपारा जंक्शन 

नानपारा जंक्शन 

नानपारा जंक्शन रेलवे स्टेशन 

नानपारा स्टेशन पर सुधीर उपाध्याय 
  

No comments:

Post a Comment

Please comment in box your suggestions. Its very Important for us.