Friday, January 18, 2013

राजसमन्द - 2013

UPADHYAY TRIPS PRESENT'S

राजसमन्द में एक बार फिर

अपनी छत पर पतंग उड़ाते धर्मेन्द्र भाई 


     इस बार आगरा में सर्दी काफी तेज थी और इन सर्दियों में, मैं फ़ालतू घर पर बैठा था। कल्पना भी अपने मायके गई हुई थी इसलिए अपने आपको फ़ालतू और अकेला महसूस कर रहा था। कंप्यूटर भी इन दिनों खराब पड़ा था, सिवाय टीवी देखने के मेरे पास कोई काम नहीं था, लेकिन टीवी भी बेचारी कब तक मेरा मन लगाती।तभी जीतू का फोन आया तो उसे मैंने अपनी परेशानी बताई, उसने मुझे अपने पास आने की कहकर मेरी परेशानी मिनटों में हल कर दी ।मे 

     माँ की आज्ञा लेकर मैं सीधे स्टेशन गया और अनन्या एक्सप्रेस में रिजर्वेशन करवा लिया । दुसरे दिन मैं राजसमन्द के लिए गया। ट्रेन सही समय पर आगरा फोर्ट पर आ गई और मैंने अपनी सीट ढूँढी, देखा तो ऊपर की थी।कमबख्त से मांगी तो साइड लोअर थी पर नसीब में ऊपर वाली ही लिखी थी। ट्रेन सवाई माधोपुर होते हुए जयपुर पहुंची । यहाँ मेट्रो का काम तेजी पर चल रहा था, ट्रेन दुर्गापुरा स्टेशन पर काफी देर खड़ी रही उसके बाद जयपुर स्टेशन पर पहुंची। यहाँ मुझे चाय पीने का मौका मिल गया, ट्रेन की चाय से यह चाय कई गुना बेहतर थी।


     जयपुर से ट्रेन अजमेर पहुंची, पिछली बार अजमेर से इसी ट्रेन में, मैं कल्पना और दिलीप के साथ उदयपुर गया था और आज मैं अकेला जा रहा था। मुझे यहाँ कल्पना की काफी तेज याद आ रही थी, पर ज्यादा नहीं क्योंकि आज भी मैं अकेला बेशक था पर गुमशुम नहीं। मुझे एक सज्जन मिल गए थे चित्तौड़गढ़ जा रहे थे, काफी दूर तक मेरी और उनकी बातें होती रहीं और बाद में मोबाइल में अलार्म लगाकर मैं सो गया ।

     कुछ देर बाद मोबाइल का अलार्म बज गया, देखा ट्रेन अपनी गति से दौड़ रही थी और मोबाइल में रात का एक बजा था। मतलब ट्रेन मावली के आसपास ही थी, तभी एक स्टेशन आया  'कपासन', ट्रेन सही बीस सेकंड में स्टेशन को पार गई। ट्रेन ने मुझे रात के डेढ़ बजे मावली जंक्शन पर उतार दिया। साथ मैं एक दो मुसाफिर और उतरे । कड़ाके की सर्दी पड़ रही थी, मैं ठण्ड से कंपा जा रहा था, एक तो आँखों में नींद और फिर यह जनवरी की कड़ाके की ठण्ड भरी रात। मैं काँपता हुआ ही टिकट घर पहुंचा, सोचा कोई चाय की दूकान होगी मगर यहाँ भी कोई दूकान नहीं थी, कुछ मारवाड़ी लोग लकड़ियाँ जलाकर ताप रहे थे, मैं भी अपने आपको सेकने लगा । सर्दियों में आग सबसे प्यारी चीज होती है और इसी प्यारी चीज़ के सहारे मैंने दो घंटे स्टेशन पर बिताये।

     मावली से कांकरोली के लिए पैसेंजर सुबह 6 बजे थी, मैं ट्रेन में जाकर सो गया यहाँ मेरे साथ एक मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव भी था जो पाली जा रहा था, वह बनारस का रहने वाला था। उसके पास ओढ़ने के लिए एक स्वाफी के अलावा कुछ भी न था, मेरे पास दो चादर थीं एक ओढ़ने की और एक बिछाने की। मैंने एक चादर उसे दे दी और वह सर्दी से कुछ हद तक स्वयं को बचा सका ।

      सर्दी अधिक थी और एक मीटर गेज की ट्रेन में लकड़ी की सीट पर मुझे कहाँ नींद आने वाली थी। बस सर्दी से मुंह छिपाए चादर ओढ़ कर चुपचाप लेटा ही रहा। पाली जाने वाला मुसाफिर कबका सो गया था, मुझे पता ही नहीं चला। सुबह ट्रेन अपने निर्धारित समय से कांकरोली की ओर रवाना हो चली। एक मुसाफिर और आ गया, यह राजस्थानी था और मावली के पास किसी गाँव का रहने वाला था। जेके टायर में नौकरी करता था सो कांकरोली जा रहा था। नाथद्वारा स्टेशन तक बड़ी लाइन बिछ चुकी थी आगे काम जारी था वैसे नाथद्वारा से अगला स्टेशन कांकरोली ही था, इस स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म की रेलवे लाइन उखाड़ दी गई है मतलब अब मीटर गेज के कुछ ही दिन और शेष हैं।          

      स्टेशन से ऑटो पकड़कर मैं राज नगर पहुंचा, भाई खिड़की से मुझे देख रहे थे। मैं भैया के पास गया वह मुझे देखकर काफी खुश हुए और मैं भी। उनकी ड्यूटी का टाइम भी हो चला था इसलिए मैं जीतू के पास गया जीतू भी माइंस पर जाने के लिए निकल ही रहा था सो मैं भी चल दिया जीतू के साथ उसकी माइंस की ओर। पूरा दिन हमें माइंस में हो गया और शाम को हम घर पहुंचे। बड़े भाई ने मुझे और जीतू को फोन करके अपने घर बुलाया और एक साथ बैठकर खाना खाया। उनका यह प्यार मेरे लिए काबिले तारीफ था ।

      दुसरे दिन भी मैं जीतू के साथ उसकी दूसरी माइंस पर गया, इस माइंस का नाम निर्मल था यह जीतू की पसंदीदा माइंस थी, क्योंकि वह यहाँ अकेला मशीन ऑपरेटर था। दोपहर का लंच जीतू अपने स्टाफ के साथ ही करता है यह उसकी एक अच्छी आदत थी जो मुझे इसवक्त नजर आई। जीतू वाकई एक अच्छा इंसान है यह तो मुझे हमेशा से ही पता था ।

      परन्तु बड़े भाई की अच्छाई का तो कोई मोल ही नहीं है, कुछ दिन मैं बड़े भाई के साथ भी रहा, उन्होंने प्रतिदिन मेरी जरूरतों का ध्यान रखा। एकबार मैं उनके साथ माइंस पर भी गया, सर्दी भरी रात में बड़े भाई की माइंस पर जाकर पहले मैंने खाना खाया और बड़े भाई के साथ एक कंबल के नीचे मार्बल की एक बड़ी सी शिला पर मैं सो गया, हमारे ऊपर एक बहुत बड़ा पहाड़ था जिसे बीच में से काट दिया गया था तभी भाई को किसी ने आवाज दी और भाई चल गए मशीन को चलाने के लिए ।

     बड़े भाई की माइंस का नाम केलवा था, इस माइंस में एक पहाड़ पर केल्वा के नाम से किला भी था, रात्रि होने की वजह से मैं इसे देख नहीं सका, पर भाई ने अपनी माइंस को मुझे दिखाया। यहाँ काफी बड़े बड़े घोड़े बंधे थे, जो रेश में दौड़ा करते थे और इसी माइंस में शूटिंग रेंज भी थी जहाँ माइंस के मालिक और उनके यार दोस्त बंदूकों से निशाना लगाना सीखते हैं । इसी माइंस के अन्दर कृषि कार्य भी आवश्कता के अनुसार किया जाता है, गाय , भैंस और उनके खाने के लिए यहाँ खेत में उपजी फसल वाकई देखने लायक थी। ऐसी माइंस मैंने पहली बार देखी थी ।

     सुबह मैं भाई के साथ राजनगर आ गया, रात भर ड्यूटी करने के बाद भी बड़े भाई की आँखों में नींद नहीं थी । माइंस में नौकरी करने के अलावा बड़े भाई आदर्श कोपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के भी सदस्य हैं और इसके अलावा भारतीय जीवन बीमा निगम में भी एजेंट के रूप में कार्यरत हैं। किसी इंसान को दिनरात काम करते मैंने आज ही देखा था। कितना अंतर था जीतू और बड़े भाई में, जीतू वो इंसान था जो सुबह घर से ड्यूटी के लिए निकलता है और शाम को वापस आ जाता है और बड़े भाई रात भर माइंस में ड्यूटी करते हैं और सुबह आदर्श में बाद एलआइसी जाते हैं।

      मैं करीब दस दिन राजसमन्द में रहा, इनदिनों मैं कहीं भी घूमने नहीं जा पाया। बस एक दिन सनी के साथ नौचौकी चला गया और एक दिन बड़े भाई के साथ कांकरोली में द्वारिकाधीश जी के दर्शन करने भी गया।  इस बार केलवा रेस्टोरेंट में मैंने जीतू और उसके साले वीकेश के साथ खाना खाया। एक दिन बड़े भाई की बाइक से कांकरोली और राजसमंद किला भी देख आया यहीं मुझे पता चला कि पच्चीस जनवरी को एक नई मूवीज रिलीज हो रही है नाम था रेस -2 । मैंने बड़े भाई को मूवीज देखने के लिए मनाया और राजसमन्द के सिनेमा घर में हमने पहले दिन ही यह मूवीज देखी।

      अगले दिन गणतंत्र दिवस है, अब मेरा मन राजसमन्द में नहीं लग रहा था, मुझे अपने घर और शहर की याद आने लगी थी, इसलिए बड़े भाई से आज्ञा ली और कांकरोली स्टेशन आया। भैया और जीतू दोनों ही अपनी माइंस पर गए हुए थे इसलिए भाभी से विदा लेकर अकेला ही कांकरोली आया और यहाँ से मारवाड़ की पैसेंजर ट्रेन पकड़ के मारवाड़ की ओर रवाना हो लिया ।


जीतू , अपनी मशीन पर 

मशीन चलाता जीतू 

मार्बल माइंस का एक उपकरण 


मार्बल माइंस में खड़ी जीतू की बाइक 

मार्बल की शिलाएं 

मार्बल निकालती मशीन 



मार्बल माइंस 

माइंस में जेसीबी भी अपनी अहम भूमिका निभाती है 

माइंस के रास्ते में एक गाँव , निझरणा 

निझरणा गाँव का एक दृश्य 

भैया के घर की छत का एक दृश्य 

यहीं से नजर आता है राजनगर किला, काफी दूर है कैमरा से  

बड़े भाई का पुत्र , सनी भरद्वाज 

सनी और नंदिनी 


यह शरारत भी करती है 

 भाई बहिन राजसमन्द झील के किनारे  

जीतेन्द्र का पुत्र , तुषार 

बड़े भाई की एक ऑफिस 

बड़े भाई की बाइक , जिससे मैंने कांकरोली और राजनगर घूमे 


धर्मेन्द्र भारद्वाज 

द्वारिकाधीश जी के मदिर में 

राजसमन्द झील के किनारे 


द्वारिकाधीश जी का मंदिर भी इसी झील के किनारे है , जहाँ अभी हम खड़े हैं 


यात्रा अभी जारी है, अगला भाग - कांकरोली से मारवाड़ पैसेंजर यात्रा 




          
                                                 

No comments:

Post a Comment

Please comment in box your suggestions. Its very Important for us.