पंचवटी की ओर
शिरडी से सुबह महाराष्ट्र रोडवेज की बस पकड़कर हम नासिक की तरफ रवाना हो गए, नासिक में पंचवटी नामक तीर्थस्थान है जहाँ भगवान राम, सीता और लक्ष्मण सहित वनवास के दौरान रहा करते थे और यहीं से लंकापति रावण ने सीता माता का हरण किया था। नासिक पहुंचकर हम सबसे पहले गोदावरी के घाट पर पहुंचे यहाँ कुछ दिनों पहले ही कुम्भ का मेला लगा था और अब उस मेले के शेष अवशेष बचे हैं अर्थात ख़त्म हो चूका है।
गोदावरीनदी में स्नान करके हम पंचवटी पहुंचे, पांच बड़े वट के पेड़ के नीचे एक गुफा है जिसे सीता जी की रसोई कहा जाता है, माना जाता है कि भगवान श्री राम ने अपनी कुटिया यहीं इसी स्थान पर बनाई थी और यह स्थान आज के धरातल से काफी नीचे समां चुका है क्योंकि त्रेतायुग को बीते हुए भी लाखों वर्ष हो चुके है।
सीता गुफा के दर्शन करने के पश्चात् हम गोराराम और कालाराम मंदिर के दर्शन करने पहुंचे और यहाँ से एक ऑटो किराये पर लेकर हमने नासिक के काफी स्थानों का भर्मण भी किया जिनमे मुख्य थे - लक्ष्मण मंदिर, जहाँ लक्ष्मण जी ने शूपर्णखाँ की नाक काटी जी जिस कारण इस शहर का नाम नासिका से नासिक हो गया।दूसरा स्थल था तपोवन जहाँ कपिल मुनि का आश्रम स्थित है और तीन छोटी नदियों का संगम स्थल भी, इसके बाद सीताहरण स्थल जहाँ सीता जी रावण को भिक्षा देने के आई और लक्ष्मण रेखा पार गई यहीं से रावण ने सीता का हरण किया था।
इसके अलावा और भी काफी पौराणिक स्थल यहाँ देखने को थे जो हम समयाभाव के कारण नहीं देख सके थे थे, जैसे पांडव गुफा, त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग और तडेक वो स्थान जहाँ रावण और जटायु का युद्ध हुआ और भगवान श्री राम ने जटायु का यहाँ अंतिम संस्कार किया था।
पिछला भाग - पहली शिरडी यात्रा
No comments:
Post a Comment
Please comment in box your suggestions. Its very Important for us.