Pages

Monday, February 1, 2016

M.G. PASSENGER : NEPALGANJ TO PILIBHIT

                                                UPADHYAY TRIPS PRESENT'S     


                                                 
  नेपालगंज  - पीलीभीत पैसेंजर ट्रेन यात्रा



 इस यात्रा को शुरू से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

     नानपारा से हम मैलानी ओर चल दिए, यह सफर मीटर गेज ट्रेन का एक अदभुत सफर है जो सरयू नदी के ऊपर बने बाँध के किनारे होता हुआ नेपाल की तराई में दुधवा नेशनल पार्क के बीच से होकर गुजरता है। मेरी बचपन की पसंदीदा ट्रेन गोकुल एक्सप्रेस इसी रास्ते से होकर गोंडा आगरा फोर्ट पहुंचती थी और आज यह ट्रेन केवल पीलीभीत तक ही सीमित है क्योंकि पीलीभीत से आगे की लाइन अब ब्रॉड गेज में कन्वर्ट हो चुकी है जल्द ही यह ट्रेन गोंडा से मैलानी रह जाएगी।



    भले ही यह लाइन एक दिन ब्रॉड गेज में परिवर्तित करदी जाएगी परंतु इस लाइन पर सफर का जो मजा मीटर गेज की ट्रेन में है वो ब्रॉड गेज की ट्रेन में नहीं रहेगा। इससे पहले मैं कासगंज से मैलानी होते हुए ऐशबाग ( लखनऊ) तक का सफर रुहेलखंड एक्सप्रेस से कर चूका हूँ तब मन में इस लाइन पर यात्रा करने की तीव्र इच्छा थी जो आज जाकर पूरी हुई। ट्रेन रायबोझा, मिहींपुरवा, मुर्तिहा, निशानगाड़ा, बिछिया होते हुए मझरा पूरब स्टेशन पहुँची । यह  स्टेशन  सरयू ( घाघरा ) नदी पर बने बाँध के समीप ही स्थित है, इस बाँध के कारण नेपाल के तराई की कई एकड़ भूमि जलमग्न है। मझरा पूरब के बाद खैरटिया बाँध रोड के नाम से एक हाल्ट स्टेशन आया ,इससे ज्ञात होता है कि इस  बाँध का नाम खैरटिया ही होगा जो लखीमपुर जिले और नेपाल की सीमा पर स्थित है ।

नानपारा स्टेशन 

RAIBHOJHA

RAIBOJHA RAILWAY STATION

रायभोजा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन 


ककरहा रेस्ट हाउस रेलवे स्टेशन 

ककरहा रेस्ट हाउस रेलवे स्टेशन

ककरहा रेस्ट हाउस रेलवे स्टेशन

मुर्तिहा रेलवे स्टेशन 


निशानगाड़ा रेलवे स्टेशन 

निशानगाड़ा रेलवे स्टेशन पर कन्हैया 

निशानगाड़ा रेलवे स्टेशन पर सुधीर उपाध्याय 

निशानगाड़ा रेलवे स्टेशन

बिछिया रेलवे स्टेशन 

गोंडा पीलीभीत रेल यात्रा 

गोंडा पीलीभीत रेल यात्रा 

गोंडा पीलीभीत रेल यात्रा 

सरयू नदी पर बना एक बाँध 

सरयू नदी पर बना एक बाँध 

सरयू नदी पर बना एक बाँध 

सरयू नदी पर बना एक बाँध 


सरयू नदी पर बना एक बाँध 

मझरा पूरब रेलवे स्टेशन 

मझरा पूरब रेलवे स्टेशन

मझरा पूरब रेलवे स्टेशन

खैरटिया बाँध रोड रेलवे स्टेशन 

खैरटिया बाँध रोड रेलवे स्टेशन 

खैरटिया बाँध रोड रेलवे स्टेशन 

    तिकुनियां, बेलरायां होते हुए ट्रेन अब दुधवा राष्ट्रीय पार्क के घने जंगलों के बीच होकर गुजर रही थी। रेलवे लाइन से थोड़ी दूरी पर राष्ट्रीय पार्क की सड़क भी थी। दुधवा रेलवे स्टेशन एक छोटा और घने जंगलों के बीच स्थित रेलवे स्टेशन है। दुधवा के बाद पलियां कलां होते हुए ट्रेन मैलानी पहुंची। यहाँ मेरी मीटर गेज यात्रा समाप्त हो गई क्योंकि मैलानी से पीलीभीत वाली लाइन पर मैं पहले भी सफर कर चूका था जो "रुहेलखंड एक्सप्रेस से एक सफर" वाले ब्लॉग में आपको देखने को मिल सकता है। हालाँकि अभी एक एक्सप्रेस भी पीलीभीत जाने के लिए आ रही थी पर हमने अपनी इसी पैसेंजर ट्रैन से अपनी यात्रा पीलीभीत तक पूरी की।

    पीलीभीत से रात को हम बरेली पहुंचे और बरेली से बस पकड़कर कासगंज। कासगंज से सुबह 4 बजे अछनेरा पैसेंजर तैयार खड़ी थी, जिसमे मथुरा तक मैंने और कृष्णा ने अपनी नींद पूरी की और मैं सुबह मथुरा उतर गया, कृष्णा का गांव मथुरा से एक स्टेशन आगे था, जिसके स्टेशन का नाम था भैंसा। वो वहां से उतरकर अपने घर चला गया। 

तिकुनियाँ रेलवे स्टेशन 

तिकुनियाँ रेलवे स्टेशन

तिकुनियाँ रेलवे स्टेशन


तिकुनियाँ रेलवे स्टेशन


तिकुनियाँ रेलवे स्टेशन खड़ी गोंडा पैसेंजर 

बेलरायां रेलवे स्टेशन 

दुधवा रेलवे स्टेशन 

दुधवा रेलवे स्टेशन

दुधवा रेलवे स्टेशन

दुधवा रेलवे स्टेशन

दुधवा रेलवे स्टेशन पर सुधीर उपाध्याय 

दुधवा रेलवे स्टेशन

दुधवा रेलवे स्टेशन पर खड़ी गोंडा पसेंजर 

दुधवा रेलवे स्टेशन

दुधवा रेलवे स्टेशन

पलियां कलां रेलवे स्टेशन 

पलियां कलां रेलवे स्टेशन 

पलियां कलां रेलवे स्टेशन 

पलियां कलां रेलवे स्टेशन 

पलियां कलां रेलवे स्टेशन 

शारदा नदी 




भीरा खीरी रेलवे स्टेशन 

मैलानी जंक्शन पर सुधीर उपाध्याय 

मैलानी जंक्शन पर सुधीर उपाध्याय 
मैलानी जंक्शन पर कन्हैया 



मैलानी जंक्शन पर कन्हैया 

मैलानी जंक्शन 

मैलानी जंक्शन 

मैलानी जंक्शन 

अकेला हंसपुर रेलवे स्टेशन 

सेहरामऊ रेलवे स्टेशन 

सेहरामऊ रेलवे स्टेशन पर क्रॉस 

सेहरामऊ रेलवे स्टेशन पर क्रॉस 

सेहरामऊ रेलवे स्टेशन पर क्रॉस 

समाप्त 

No comments:

Post a Comment

Please comment in box your suggestions. Its very Important for us.